रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 8 फरवरी। रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में बीती रात पत्थलगांव रोड स्थित अस्पताल के सामने एक ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सडक़ किनारे खड़े एक युवक को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के चोरंगा निवासी अरविंद कुमार भोय मंगलवार की रात्रि 9.30 बजे घर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था तभी अस्पताल गेट के सामने रायगढ़ रोड की तरफ से आ रही ट्रक वाहन क्रमांक सीजी 15 डीएक्स 5146 ने तेज गति से चलाते हुए युवक को रौंद दिया जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई।
मौके पर उपस्थित लोगों ने पुलिस थाना को सूचना दी, जिसके बाद परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया, जहां गुस्साए परिजनों ने सडक़ जाम करने लगे जहां मौके के नजाकत को समझते हुए पुलिस टीम भाग रहे ट्रक को पकडऩे रवाना हुई। वहीं रैरुमा चौकी को भी सूचना कर दी गई था जहां ट्रक को पकडऩे में कामयाब रहे वाहन चालक जितेंद्र यादव को थाना लाकर परिजनों के आवेदन पर अपराध दर्ज किया गया है, वहीं शव को पीएम के लिए भेजा गया।