रायगढ़

साय सरकार के दो माह का कार्यकाल गुजर जाने के बाद भी एक भी वादा पूरा नहीं-बैज
07-Feb-2024 8:36 PM
साय सरकार के दो माह का कार्यकाल गुजर जाने के बाद भी एक भी वादा पूरा नहीं-बैज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 फरवरी।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने आरोप लगाया है कि अभी तक साय सरकार के दो महीने का कार्यकाल गुजर जाने के बाद भी एक भी वादा पूरा नहीं किया है। इन मुद्दों को लेकर वे जनता के बीच जाएंगे। दीपक बैज आज राहुल गांधी की न्याय यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने रायगढ़ पहुंचे थे।

पत्रकारों से चर्चा के दौरान दीपक बैज ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी असल मुद्दों से भटकाने के लिये भगवान राम के नाम से राजनीति कर रही है। आस्था के नाम से देश की जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है लेकिन कांगे्रस पार्टी इसके असल मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी। महंगाई, बेरोजगारी, मध्यम वर्ग त्रस्त, जिस तरह से यहां के युवा, माता, बहनें देश के हर वर्ग के लोग मोदी सरकार से त्रस्त हैं। इन मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं और लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। इस न्याय यात्रा से सिर्फ रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर चांपा, नहीं बल्कि प्रदेश के 11 लोकसभा सीटों में इसका फायदा मिलेगा। 

इससे पहले उन्होंने यह जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि 8 फरवरी को राहुल गांधी की न्याय यात्रा ओडिशा से छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पहुंचेगी और वहां स्वागत होने के बाद दो दिन तक छुट्टी रहेगी और इसके बाद फिर से राहुल गांधी कांशीराम चैक से रायगढ़ शहर का भ्रमण करेंगे और उसके बाद यह यात्रा खरसिया होते हुए सक्ती व कोरबा की ओर रवाना हो जाएगी और इन जिलों से होते हुए हमारे नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले में पहुंचेगी। ओडिशा से रायगढ़ पहुंचने के बाद झंडा बदला जाएगा।  

पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने केन्द्र की मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि जिस प्रकार लोकसभा चुनाव में अपनी जीत दर्ज करने के साथ-साथ कांगे्रस के नेताओं को परेशान करने के लिये छापेमारी की जा रही है। उससे कांगे्रस के नेता प्रभावित नहीं होंगे। उन्होंने यह आरोप लगाया कि जिन नेताओं को लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारने की योजना थी, उन पर भी केन्द्र की एजेंसियां निशाना बना रही हंै, जिसे जनता भी समझ चुकी है। 


अन्य पोस्ट