रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लैलूंगा, 6 फरवरी। पहली बार ग्राम पंचायत कोडासिया में ग्रामीण स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें दूरदराज सहित आसपास के 48 टीमों ने भाग लिया । फाइनल मैच में रूपडेगा को धरमजयगढ़ ने पराजित कर विजेता बना।
कोडासिया क्रिकेट समिति द्वारा स्पर्धा का शुभारंभ 18 जनवरी को हुआ, जिसमें धरमजगढ़, लैलूंगा, पत्थलगांव, तमनार ब्लॉक की 48 टीमों ने हिस्सा लिया था।
इनके बीच विजेता बनने की लड़ाई काफी रोचक थी, जिसमें सेमीफाइनल में ईश्वरपुर, रुपडेगा, धरमजगढ़ एवं कोडासिया टीम ने जगह बनाई थी। पहला सेमीफाइनल रूपडेगा और कोडासिया के बीच खेला गया जिसमें रूपडेगा ने रोमांचक जीत हासिल की, वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच धरमजगढ़ और ईश्वरपुर के बीच खेला गया, जिसमें धरमजगढ़ की टीम विजयी रही।
फाइनल मैच धरमजगढ़ और रूपड़ेगा के बीच खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर धरमजयगढ़ टीम ने बैटिंग चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए धरमजयगढ़ ने 8 ओवर में 134 रन का लक्षय दिया। रूपडेगा सिर्फ 108 रन बना पाई और धर्मजयगढ़ टीम ने विजय हासिल की।
स्पर्धा में प्रथम ईनाम के तौर पर 31000/- एवं कप द्वितीय ईनाम के तौर पर रूपडेगा को 15000 /- एवं कप के साथ सम्मानित किया गया। फाइनल मैच के मुख्यअतिथि ठण्डाराम बेहरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अभय पटेल अधिवक्ता उपस्थित रहे ।