रायगढ़

घरघोड़ा-धरमजयगढ़ से यात्री ट्रेन चलाने की सीएम से मांग
05-Feb-2024 3:40 PM
घरघोड़ा-धरमजयगढ़ से यात्री  ट्रेन चलाने की सीएम से मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 5 फरवरी। खरसिया से धरमजयगढ़ रेलवे ट्रेक मार्ग 3 साल से बनकर तैयार है। जिसमें वर्तमान में कोयला परिवहन किया जा रहा है,जबकि इसमें यात्रियों के लिए भी ट्रेन चलाए जाने की चर्चा शुरुआती दिनों से हुई थी। लेकिन समय बीतते ही इसे भुला दिया गया। ऐसे में भारतीय किसान मोर्चा के नेताओं ने राधेश्याम के नेतृत्व में सीएम विष्णु देव साय को ज्ञापन सौंपकर पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग की गई है।

आवेदन के माध्यय से बताया गया कि घरघोड़ा धरमजयगढ़ से विगत 3 वर्षों से ट्रेन द्वारा कोयला का परिवहन नियमित संचालित हो रहा है घरघोड़ा विकासखंड एवं धरमजयगढ़ विकासखंड से ट्रेन हेतु बहुत पुरानी मांग है। यहां से ट्रेन पकडऩे के लिए रायगढ़ या खरसिया जाना पड़ता है जबकि यहां पर ट्रेन लाइन भी बिछ चुकी है एवम लगातार परिवहन भी हो रहा है। इन वस्तु स्थिति को लेकर भाजपा नेता राधेश्याम राठिया के नेतृत्व में भारतीय किसान मोर्चा के पदाधिकारी का प्रतिनिधि मंडल रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिले और मांग रखी। उन्होंने यह भी बताया की आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र को ट्रेन की मुख्य धारा से जोडऩे के लिए यात्री ट्रेन संचालित किया जाए, जिससे इस क्षेत्र की जनता को एक बहु प्रतीक्षित सुविधा मिल सके। इस पर सीएम ने उन्हें आश्वासन भी दिया है।


अन्य पोस्ट