रायगढ़

पूर्व विधायक रोशनलाल की पुण्यतिथि, अस्पताल में फल वितरण
03-Feb-2024 7:56 PM
पूर्व विधायक रोशनलाल की पुण्यतिथि, अस्पताल में फल वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लैलूंगा, 3 फरवरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लैलूंगा में भर्ती मरीजों को रायगढ़ भाजपा के पूर्व विधायक, कर्मठ व जनहितैषी जननेता स्व रोशनलाल अग्रवाल की तृतीय पुण्यतिथि पर मरीजों को फल वितरण किया गया।

लैलूंगा के स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों द्वारा अस्पताल पहुंचकर रोशन भैया अमर रहे का जयकारा करते हुए मरीजों व जरूरतमंदों को फल वितरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

मरीजों को फल वितरण के बाद उनके साथ बिताए पल को साझा भी किया गया। साथ ही दो मिनट का मौन रखकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। उक्त कार्यक्रम में शामिल हुए सभी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने जननेता रोशनलाल अग्रवाल के विचारों एवं सिद्धांतों पर चलने का संकल्प भी लिया।

 भाजपा मंडल लैलूंगा के महामंत्री बोधराम प्रधान ने स्व. रोशन लाल की कार्यशैली और भाजपा संगठन को लेकर उनके द्वारा जिले में किये गए कार्य को साझा किया। उन्होंने कहा कि सभी के सुख-दुख में हमेशा सहभागी बनने वाले एवं हनुमान चालीसा को जेब में रखकर सभी को वितरण करने वाले रोशनलाल से पार्टी के कार्यकर्ता डांट को भी आशीर्वाद के रूप में ग्रहण करते थे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,एम सी एच अस्पताल, एवं कुपोषित बच्चों को फल बिस्किट वितरण कर श्रद्धांजलि देने बोधराम प्रधान, उमेश अग्रवाल,दीपक सिदार,नीरज मित्तल, नरेश नायक,सूरजभान यादव, हरिहर कौशिक, अवधराम पटेल,रमेश पंडा उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट