रायगढ़
स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानियों को मौन धारण कर दी श्रद्धांजलि
31-Jan-2024 4:26 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 31 जनवरी। प्रतिवर्ष 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी जाती है।
इसी परिप्रेक्ष्य में मंगलवार को पूर्वान्ह 11 बजे पुलिस कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार की उपस्थिति में आफिस में कार्यरत पुलिसकर्मियों द्वारा कार्यालयीन कार्यों और सारी गतिविधियों को विराम देकर 2 मिनट का मौन धारण कर वीर बलिदानियों के अतुल्य योगदान को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया। इसी प्रकार जिले के सभी थाना, चौकियों में भी पुलिसकर्मियों ने स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानियों की स्मृति में 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे