रायगढ़

शहीद सुखसाय व पंचराम को दी श्रद्धांजलि
28-Jan-2024 9:33 PM
शहीद सुखसाय व पंचराम को दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 जनवरी।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर लैलूंगा पुलिस के द्वारा यहां के वीर शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। वीर शहीदों को स्थानीय पुलिस थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज व उप निरीक्षक मनकुंवर सिंह के साथ अमर शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।  

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लैलूंगा के शहीद स्मारक पर वीर शहीदों के शैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई ज्ञात हो कि लैलूंगा के राजपुर निवासी पंचराम भगत वा पिपराही निवासी शुखसाय भगत ने अपने ड्यूटी के दौरान नक्सलियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे लैलूंगा के दोनों अमर शहीद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लैलूंगा के छात्र रहे है।  

ज्ञात रहे सुखसाय भगत पिता साहेब राम भगत का जन्म 6 जून 1969 को ग्राम पिपराही लैलूंगा में हुआ था वह पुलिस सेवा में 10 जनवरी 2000 में भर्ती हुए थे उनकी छठवीं वाहिनी छ.स.बल रायगढ़ में पदस्थापना हुआ था जहां 16 दिसंबर 2005 को थाना भेजी में साप्ताहिक बाजार में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में बहादुर के साथ लोहा लेते हुए उन्होंने बिरगती प्राप्त हुए वहीं शहिद पंचराम भगत राजपुर लैलूंगा के निवासी है बि. स.बल ग्वालियर में आरक्षक के पद पर भर्ती हुए थे तब उन्हें आरक्षक क्रमांक 388 दी गई थी बाद में उन्हें छठवीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सैनिक बल रायगढ़ में उनकी पदस्थापना हुई 28 अप्रैल 2016 को सर्चिंग गश्त के दरमियान असिस्टेंट प्लाटून कमांडर का दायित्व निभाते हुए मिरतुर भैरमगढ़ जिला बीजापुर में प्रेशर पंप की चपेट में आकर शहीद हो गए। 

लैलूंगा के इन शहीद अमर जवानों को हर वर्ष गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में शहीद स्मारक पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित करते जवानों की तस्वीर स्कूल में भेंट कर लगवाया गया।


अन्य पोस्ट