रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 जनवरी। तमनार पुलिस द्वारा 26-27 जनवरी की रात्रि गश्त दौरान हमीरपुर बार्डर के पास मेन रोड पर एक पिकअप वाहन में कृषक मवेशियों को बेरहमी पूर्वक ठूंस-ठूंस कर वाहन में भरकर बूचडख़ाने ले जा रहे वाहन को रोक कर वाहन में रखे मवेशियों को मुक्त कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कल रात रायगढ़ से पालीघाट होकर ओडिशा की ओर तेज रफ्तार में जा रही पिकअप को तमनार गश्त पार्टी द्वारा मार्ग में रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस की जांच देखकर वाहन बैठे दो व्यक्ति गाड़ी रोकते ही वाहन का गेट खोल कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। पुलिस टीम ने पिकअप में प्लास्टिक रस्सी से बांधे 8 मवेशियों को मुक्त कर उनके चारा पानी की व्यवस्था के लिए ग्राम बासनपाली के गोठान में रखवाया गया है।
पिकअप चालक व अन्य अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 4, 6, 10, 11 छत्तीसगढ़ कृषक परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।