रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 जनवरी। शनिवार 20 जनवरी के दोपहर घरघोड़ा पुलिस की टीम द्वारा ग्राम पतरापाली में मुखबिर सूचना पर विवेक चौहान के घर दबिश देकर अवैध डीजल की जब्ती किया गया है। थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि विवेक चौहान निवासी पतरापाली घर पर अवैध रूप से पेट्रोल-डीजल की बिक्री करता है।
सूचना पर क्षेत्र में माइनर एक्ट की कार्रवाई के लिए रवाना हुए सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा के हमराह स्टाफ द्वारा संदेही के घर जाकर रेड कार्रवाई किया गया। जहां संदेही के घर पर 35 लीटर क्षमता वाली जरकिन में करीब 20 लीटर अवैध डीजल कीमत 2,000, एक प्लास्टिक का चाडी, 10 और 5 लीटर क्षमता वाली खाली प्लास्टिक जरिकेन और दो प्लास्टिक पाइप जब्त किया गया है। आरोपी विवेक चौहान (27) द्वारा घर में खतरनाक तरीके से ज्वलनशील पदार्थ रखने के कृत्य पर थाना घरघोड़ा में आरोपी पर धारा 285 आईपीसी के तहत कार्रवाई किया गया है।