रायगढ़

20 लीटर महुआ शराब जब्त
22-Jan-2024 3:36 PM
20 लीटर महुआ  शराब जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 जनवरी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर अवैध शराब, गांजा, जुआ-सट्टा के विरूद्ध अभियान स्तर पर कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल के मार्गदर्शन पर कल थाना प्रभारी छाल निरीक्षक विजय चेलक के नेतृत्व में मुखबिर सूचना पर छाल पुलिस द्वारा ग्राम चंद्रशेकरपुर ऐडु में चेतराम चौहान के घर पर छापेमार कार्रवाई किया गया।

थाना प्रभारी छाल निरीक्षक विजय चेलक को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सेतराम चौहान अपने घर बाड़ी में अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री करता है, रेड कार्रवाई में संदेही सेतराम चौहान के कब्जे से एक प्लास्टिक डब्बा में रखा हुआ 20 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है। आरोपी द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री के लिए रखा होना पाए जाने पर थाना छाल में आरोपी चेतराम चौहान (50) के विरुद्ध धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर किया गया है। 


अन्य पोस्ट