रायगढ़

किराएदारों के सत्यापन के लिए पुलिस चला रही अभियान
22-Jan-2024 2:29 PM
किराएदारों के सत्यापन के लिए पुलिस चला रही अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 22 जनवरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के मार्गदर्शन पर नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दीनदयाल कॉलोनी में किराएदार और संदिग्ध व्यक्तियों का जांच अभियान चलाया गया।

सुबह सीएसपी अभिनव के नेतृत्व में थाना कोतवाली, कोतरारोड, जूटमिल और पुसौर थाने स्टाफ द्वारा दीनदयाल कालोनी के मकानों में रहने वाले मकान मालिकों, किराएदारों का सत्यापन किया गया और किराएदारों की सूची तैयार की गई। सत्यापन कार्य में लगे पुलिस अधिकारियों द्वारा किराएदारों के आईडी लेकर चेक किये और उनके काम काज की जानकारी लिया गया तथा उन्हें अवैधानिक गतिविधियों से दूर रहने की समझाइश दिये। नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय ने एलाउंसमेंट कर बताये कि मकान मालिक की व्यक्तिगत जवाबदारी है कि वह थाने में किराएदार की सूचना दें।

उन्होंने मकान मालिकों को हिदायत दिए कि वे मकान किराये पर देने से पूर्व अनिवार्य रूप से किराएदार का पुलिस वेरिफिकेशन कराये अगर कोई मकान मालिक नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जावेगा। रायगढ़ पुलिस की अपील है कि सभी अपने किराएदार और नौकरों का संबंधित थाने में जाकर अनिवार्य रूप से वेरिफिकेशन अवश्य करावें। किराएदार और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच कार्रवाई में टीआई शनिप रात्रे, राकेश मिश्रा, रामकिंकर यादव, सीताराम ध्रुव और उनके स्टाफ शामिल थे। किराएदार और संदिग्धों की जांच कार्रवाई अभियान स्तर पर आगे भी जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट