रायगढ़

कोल व उद्योग कारोबारी के संस्थान और बंगले से 250 करोड़ कैश और 3 किलो सोना बरामद
21-Jan-2024 7:39 PM
कोल व उद्योग कारोबारी के संस्थान और बंगले से 250 करोड़ कैश और 3 किलो सोना बरामद

शहर में तीन दिनों से चल रही छानबीन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 जनवरी।
कोल और उद्योग के बड़े कारोबारी घनश्याम (बंटी) डालमिया के ठिकानों पर आईटी को रेड कार्रवाई शनिवार को तीसरे दिन भी रायगढ़ और ओडिशा के अलग-अलग शहरों में चलती रही। शहर में पार्क एवेन्यू कॉलोनी में तीन दिनों से छापा पड़ा हुआ है।

शनिवार को ओडिशा के एक न्यूज चैनल ने खबर जारी किया है, जिसमें बंटी डालमिया के घर पर 250 करोड़ रुपए कैश और 3 किलो सोना बरामद करने की बात सामने आई है। 

रायपुर के साथ ओडिशा में सुंदरगढ़, राउलकेला, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता जैसे शहरों में तीन दिनों से छापामार कार्रवाई की जा रही है। अभी भी डालमिया के सारे ठिकानों में सीआरपीएफ के जवान मौजूद है, आईटी टीम झारखण्ड और दिल्ली से आने की बात सामने आई है। 

दरअसल, बंटी डालमिया कोयले का काफी बड़ा कारोबारी है, छत्तीसगढ़ से लेकर ओडिशा और पश्चिम बंगाल तक उनका कारोबार फैला हुआ है। ओडिशा के बड़े न्यूज चैनल ने दावा किया है कि आईटी रेड के बाद डालमिया से संबंधित संबंधित संस्थानों से जुड़े लोगों के सभी के फोन को बंद करा दिया गया और उसे जब्त कर दिया गया है।

ओडिशा के न्यूज चैनल ने दावा किया है कि डालमिया के बंगले और संस्थानों में इनकम टैक्स का रेड पडऩे के बाद डालमिया के ही एक साथी कारोबारी फरार हो जाने की बात सामने आई है। यह कारोबारी ओडिशा का रहने वाला है, सुंदरगढ़ जिले का कामकाज को यहीं कारोबारी देखता था। व्यापारी का नाम नंदकिशोर अग्रवाल बताया जा रहा है। वहीं बंटी डालमिया के भाई के बंगले और उनकी संस्थानों पर भी आईटी को रेड पडऩे के साथ कार्रवाई चलते रहने की बात कही जा रही है।

पूंजीपथरा स्थित मां काली इस्पात पर भी कार्रवाई करते हुए इनकम टैक्स का रेड पड़ा था। दो दिनों तक छापे पर कार्रवाई होने के बाद  देर रात को यह छापे की कार्रवाई पूरी होने के बाद इनकम टैक्स के अफसर वापस लौट गए हैं। हालांकि इनकम टैक्स ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।  


अन्य पोस्ट