रायगढ़

ट्रक खंभे से टकराकर पलटा
20-Jan-2024 8:33 PM
ट्रक खंभे से टकराकर पलटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 20 जनवरी। एमएसपी जामगांव से रायगढ़ की ओर आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 13 एई 9034 कुकुरदा गांव के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित होकर 11 केवी बिजली खंभे में जा टकराई, जिससे खंभा टूट गया वहीं ट्रक पलट गया।

मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर रवि चौहान निवासी मि_ू मुड़ा रायगढ़ को रायगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसे हल्की चोट लगी है। 11 केवी विद्युत प्रवाह से किसी तरह की जन धन की हानि नहीं हुई। बिजली विभाग के कर्मचारी पहुंच गए। ट्रक मालिक दादू ठाकुर ने बताया कि ड्राइवर को किसी तरह की गंभीर चोट नहीं है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ड्राइवर के साथ एक अन्य व्यक्ति संभवत: खलासी भी साथ था दोनों,गाड़ी से बाहर निकले। ड्राइवर के नशे में होने की बात ग्रामीण कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट