रायगढ़
वित्त मंत्री ओपी ने डीआरएम संग रेलवे स्टेशन व आसपास का लिया जायजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 जनवरी। दक्षिण पूर्व रेलवे के रायगढ़ रेलवे स्टेशन में जल्द ही यात्रियों को नई सुविधाओं का लाभ मिलेगा और यहां बीते कई माह से रेल विभाग करोड़ो रूपये के काम शुरू कर चुका है और इसी कार्यों को देखने के लिये शुक्रवार को प्रदेश के वित्त मंत्री रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी अचानक रेलवे स्टेशन पहुंचे और बिलासपुर जोन के डीआरएम सहित रेलवे के अन्य बड़े अधिकारियों के साथ रायगढ रेलवे स्टेशन तथा आसपास की रेल लाइन का निरीक्षण किया। इतना ही नहीं उन्होंने खुद डीआरएम के साथ उनके विशेष सेलून में बैठकर किरोड़ीमल नगर तक चल रहे कार्यों को भी देखा।
मुंबई हावड़ा मार्ग पर स्थित रायगढ़ रेलवे स्टेशन जल्द ही नया रूप लेगा चूंकि यहां केन्द्रीय रेल मंत्रालय के दिशा निर्देश पर करोड़ों के कार्य शुरू हो चुके हैं इन्हीं कार्यों को देखने के लिये आज प्रदेश के वित्त मंत्री व रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी के साथ-साथ बिलासपुर जोन के डीआरएम सहित अन्य बड़े अधिकारी भी साथ थे।
निरीक्षण के बाद ओपी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव की मेहनत से पूरे देश के रेलवे सेक्टर में बहुत बड़ी क्रांति हो रही है। रायगढ़ में भी उसका अधिकतम लाभ मिल सके उसके लिये डीआरएम और उनकी पूरी टीम का आज रायगढ़ आगमन हुआ है।
जल्द ही माडल स्टेशन बनेगा रायगढ़
रेलवे स्टेशन के पीछे तरफ टिकट काउंटर और गेट खोलने के संबंध में वित्ती मंत्री व रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने कहा कि पीछे गेट खोलना, टिकट काउंटर खोलना, यहां जितनी लाइने चल रही है, कई निर्माणाधीन है उसे पूरा करना, रायगढ़ रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक मॉडल स्वरूप देकर यात्रियों को हर सुविधा पहुंचाना। इसके अलावा अन्य कई विकल्प पर काम हो रहा है जो समय आने पर आप सभी को धीरे-धीरे करके बताया जाएगा।
रायगढ़ जल्द बनेगा रेलवे जंक्शन- डीआरएम
बिलासपुर जोन के डीआरएम विकास पाण्डेय ने भी जल्द ही रेल लाइन के विस्तार के साथ-साथ स्टेशनों के आधुनिकरण पर बल देते हुए कहा कि आने वाले समय में न केवल टे्रनों की रफ्तार बढ़ेगी बल्कि मुंबई हावड़ा मार्ग में चलने वाली और भी कई नई ट्रेन की सुविधा यात्रियों को मिलेगी। आने वाले समय में रायगढ़ स्टेशन जंक्शन भी बनने के सवाल पर उन्होंने सहमति देते हुए बताया कि रायगढ़ जल्द ही जंक्शन के रूप में जाना जाएगा।
स्कूली बच्चों से मिले ओपी
बिलासपुर डीआरएम के साथ रेलवे का निरीक्षण कर रहे ओपी चौधरी जैसे ही सीढिय़ों से प्लेट फार्म नंबर दो से एक में उतरे किनारे स्कूली बच्चियों के समीप गए और उनका हालचाल जाना। स्कूली छात्राओं में वित्त मंत्री से हाथ मिलाने की होड़ भी मच गई। वित्त मंत्री ओपी ने बच्चियों से कड़ी मेहनत करने की सलाह देते हुए अपना लक्ष्य तय करने कहा। सभी स्कूली बच्चियों ने वित्त मंत्री ओपी के साथ एक फोटो तस्वीर खिंचवाने का आग्रह किया जिसे ओपी ने हंसते हुए स्वीकार किया और तत्काल फोटो खिंचाई।
कुलियों की भी मांग सुनी
रेलवे निरीक्षण के दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने स्टेशन मे कार्यरत कुलियो से मुलाकात की। कुलियों ने पहले उन्हे जीत की बधाई देते हुए कहा रायगढ़ वासियों के साथ साथ कुलियों को भी उनसे उम्मीदें है। वित्त मंत्री ओपी ने उनकी बधाई स्वीकार करते हुए कहा यह जीत जनता सहित आप सभी के भरोसे की जीत है। आम जनता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए ही उन्होंने कलेक्टर जैसी नौकरी का त्याग किया है। कुलियों ने अपनी मांग का ज्ञापन भी वित्त मंत्री को सौंपते हुए कहा डबल इंजन की सरकार के प्रतिनिधि के रूप में वे भरोसे के साथ मंत्री को ज्ञापन दे रहे है। इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल भी मौजूद रहे।


