रायगढ़

सर्पमित्र टीम का सम्मान
17-Jan-2024 6:55 PM
सर्पमित्र टीम का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 17 जनवरी। सामाजिक संस्था जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा सेल्यूट टू साइलेंट स्टार के अंतर्गत आसपास के क्षेत्र में सर्प को पकडऩे वालों की टीम सर्पमित्र रायगढ़ का सम्मान किया गया। सर्पमित्र रायगढ़ की टीम के अध्यक्ष विनितेश तिवारी है। इनके साथ में 20 और लोगों की टीम है, जो पूर्णतया नि:शुल्क रूप से रायगढ़ आसपास के क्षेत्र में मात्र एक फोन कॉल पर सांपों को पकडऩे के लिए चले आते हैं।

इन्होंने रायगढ़ और आसपास के क्षेत्र से 5000 से भी अधिक सर्प पकड़ चुके हैं। इनके द्वारा इन सांपों को पकडऩे के दौरान पूरी सतर्कता बरती जाती है। इनके द्वारा सांपों को पकडऩे के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है कि इन बेजुबान जानवरों के द्वारा किसी को नुकसान ना हो एवं साथ ही उनकी जान को भी किसी प्रकार का खतरा न हो। यह इन सांपों को पकडऩे के बाद उन्हें सुरक्षित तरीके से आसपास के जंगलों में छोड़ देते हैं।

सर्पमित्र की  टीम के सभी सदस्यों ने एंटी वेनम का इंजेक्शन लिया हुआ है एवं लोगों को भी यह आगाह करते हैं कि यदि आपके आसपास आपको कोई जहरीला जंतु या जानवर दिखाई दे तो तत्काल हमें सूचित करें, उनसे डरें नहीं एवं उन्हें किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाएं। जेसीआई रायगढ़ सिटी प्रतिवर्ष इसी प्रकार से समर्पित भाव से अपना कार्य करने वाले लोगों को सैल्यूट टू साइलेंट स्टार प्रोग्राम के तहत सम्मानित किया जाता है।

आम लोगों के जीवन में किसी प्रकार की परेशानी ना आए एवं उनका जीवन सुचारु रूप से चला रहे, इसके लिए हमारे आसपास अनेक लोग विभिन्न प्रकार से अपनी सेवाएं प्रदान करते रहते हैं, जिन्हें जेसीआई रायगढ़ सिटी साइलेंट स्टार्स मानती है। क्योंकि यह लोग यदि अपना कार्य सही तरीके से नहीं करेंगे तो आमजन की जिंदगी में अनेक प्रकार की परेशानियां उत्पन्न हो जाएंगी।

जीसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा अपने अभूतपूर्व कार्यक्रम काइट फेस्टिवल के दौरान सर्पमित्र की पूरी टीम का आम जनों के मध्य विशिष्ट रूप से सम्मान किया गया एवं उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार से नवाजा गया। संस्था की पास्ट प्रेसिडेंट गैलेक्सी की तरफ से सर्पमित्र के सभी सदस्यों को रेनकोट ,टॉर्च,लाइट एवं मीमेंटो के साथ सर्टिफिकेट दिया गया। इस दौरान वहां उपस्थित आम लोगों ने इस सम्मान की बहुत तारीफ की एवं संस्था तथा सर्प मित्र के सभी सदस्यों को साधुवाद दिया। संस्था की तरफ से इस कार्यक्रम के प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी विकास तायल जी थे।

उक्त जानकारी संस्था के पी.आर.ओ. जेसी सुमन दत्ता ने दी।


अन्य पोस्ट