रायगढ़

लूट-बलवा व आगजनी, 2 नाबालिग समेत 4 आरोपी गिरफ्तार
16-Jan-2024 5:01 PM
लूट-बलवा व आगजनी, 2 नाबालिग समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,16 जनवरी। 
लूटपाट और बलवा, आगजनी मामले में 2 नाबालिग समेत 4 आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपियों के अन्य साथी फरार हैं। आरोपियों पर पूर्व में भी कोतवाली पुलिस द्वारा संगीन धारों पर कार्रवाई की गई है।

आरोपियों पर 13 जनवरी को थाना कोतवाली में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। पहली रिपोर्ट विकासनगर कोतरारोड़ में रहने वाले राजकुमार चौहान द्वारा आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराया गया, जिसमें राजकुमार ने बताया कि 12 जनवरी की रात मोहल्ले के राधा कृष्ण मंदिर के पास उसे देव चौहान, अभिषेक ठाकुर और उसके साथी शराब पीने के लिए पैसे मांगे, नहीं देने पर हाथ, मुक्का, डंडा, बेल्ट से मारपीट कर पेट के जेब में रखे 3500 जबरन निकालकर ले गये जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपियों पर लूटपाट का अपराध कायम किया गया।

वहीं आरोपियों पर मारपीट, आगजनी की रिपोर्ट कोतरारोड़ सोनिया नगर में रहने वाले जय मिश्रा द्वारा दर्ज कराई गई है। रिपोर्टकर्ता जय मिश्रा ने बताया कि अभिषेक सिंह, देव चैहान और उसके साथी बदमाश किस्म के हैं, आये दिन किसी न किसी से झगड़ा विवाद करते हैं। 12-13 की रात्रि घर के बाहर झगड़ा मारपीट की आवाज सुनकर बाहर निकला तो देव चैहान, अभिषेक सिंह और उसके साथी हाथ में लाठी डंडा लेकर घर के दरवाजे को ठोक रहे थे जिन्हें मना करने पर गंदी-गंदी गाली गलौज कर घर के बिजली मीटर को तोडफ़ोड़ कर खिडक़ी से माचिस जलाकर अंदर फेंक दिए जिससे घर का सोफा और कुछ सामान जलकर नुकसान हो गया।

प्रार्थी जय मिश्रा की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध मारपीट, आगजनी का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया, विवेचना में आरोपियों पर बलवा की धारा जोड़ी गई है। कल थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दिया गया जिसमें आरोपी- देव चौहान रायगढ़ और अभिषेक ठाकुर रायगढ़ तथा उसके दो अन्य विधि के साथ संघर्षरत बालकों को हिरासत में लिया गया। 

लूटपाट और बलवा, आगजनी दोनों ही अपराध में गिरफ्तार कर सक्षम न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपियों के अन्य साथी फरार हैं, जिनकी पतासाजी, गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी कोतवाली मुखबिर लगा रखे हैं जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
 


अन्य पोस्ट