रायगढ़

अलग-अलग कार्रवाई में 37.5 लीटर शराब जब्त
14-Jan-2024 6:55 PM
अलग-अलग कार्रवाई में  37.5 लीटर शराब जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 जनवरी।
  तमनार पुलिस  ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई।  पुलिस ने  7 मामलों में 37.5 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त की गई कुल शराब की कीमत करीब 7500 रुपए आंकी गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

पुलिस के मुताबिक कल शाम तमनार पुलिस अवैध शराब पर कार्रवाई के लिए मुखबीरों से जानकारी लेकर ग्राम कठरापाली, कोडक़ेला, खम्हरिया,गोढी, दर्रीपारा उरबा,मिलूपारा, और तमनार सिदार पारा रवाना हुई। तमनार पुलिस टीम द्वारा ग्राम तमनार सिदार पारा में आरोपी विनोद सिदार के कब्जे से कुल 15 लीटर महुआ शराब और शराब बिक्री रकम 100 की जप्ती की गई है। 

आरोपी विनोद सिदार  सिदार पारा तमनार थाना तमनार जिला रायगढ़ के कृत्य पर थाना तमनार में आबकारी एक्ट की धारा 34(2),59(क) के तहत कार्रवाई किया गया है। वहीं पुलिस टीम द्वारा ग्राम कठरापाली (4 लीटर महुआ शराब), कोडक़ेला (3.5 लीटर महुआ शराब), खम्हरिया(3 लीटर महुआ शराब), गोढी,(4 लीटर महुआ शराब), दर्रीपारा उरबा(4 लीटर महुआ शराब), और मिलूपारा (4 लीटर महुआ शराब) में भी अवैध शराब बेच रहे आरोपियों को पकड़ा गया है। कल शुक्रवार को तमनार पुलिस द्वाराकी गई शराब रेड कार्रवाई में 7 आरोपियों से कुल 37.5 लीटर महुआ शराब कीमत 7,500 की जप्ती की गई है।


अन्य पोस्ट