रायगढ़

निजी जमीन पर कब्जा करने वाले राजेश अग्रवाल पर कार्रवाई की मांग- बेदमती पटेल
13-Jan-2024 5:02 PM
निजी जमीन पर कब्जा करने वाले राजेश अग्रवाल पर कार्रवाई की मांग- बेदमती पटेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 जनवरी।
महिला वेदमती पटेल ने संगीतराई निवासी राजेश अग्रवाल पर निजी जमीन पर अतिक्रमण किए जाने सरकारी जमीन पर कब्जा किए जाने सहित किसानों की जमीन पर विद्युत खंभा लगाए जाने के मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की है।

मीडिया में प्रकाशित खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए बेदमती पटेल ने कहा अपने पद प्रभाव धन बल का दुरुपयोग करने वाले राजेश अग्रवाल उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की स्थिति पैदा कर रहे है। वेदमती पटेल ने अपने पुत्र के जरिए  पुसौर तहसीलदार के समक्ष लिखित 10 जून 23 को आवेदन प्रस्तुत करते हुए यह मांग की थी कि राजेश द्वारा उनके निजी हक की जमीन ग्राम कोड़ा तराई में पटवारी हल्का नम्बर 5 में स्थित खसरा नंबर 1084, 2,1082,1,1082,3 रकबा क्रमश: 0.125, 0.064, 0.081 हेक्टेयर जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया जा रहा है। इस अवैध निर्माण को तत्काल रोके जाने का अनुरोध किया गया।

उक्त आवेदन पर न्यायालय तहसीलदार पुसौर द्वारा राजस्व प्रकरण क्रमांक -121, 2022-2023 लिखित आदेश जारी करते हुए तत्काल कार्य रोके जाने का  आदेश जारी किया और इस संबंध में 10 जुलाई 2023 को 11 बजे अपना जवाब प्रस्तुत करने कहा अन्यथा बेदखली की कार्रवाई किए जाने की बात उक्त आदेश में कही गई। इस कार्य को रोके जाने के लिए संबंधित थाना को भी निर्देशित किया गया।

समुचित कार्रवाई के अभाव में मेरे भू स्वामी हक की जमीन पर राजेश अग्रवाल द्वारा अवैध निर्माण कार्य तेजी से जारी रखा। इस बीच आवेदिका वेदमती पटेल ने अपनी जमीन के सीमांकन का आवेदन भी लगाया जिस पर पटवारी ने पंचनामा बनाते हुए वेदमती पटेल की जमीन पर 11 मीटर लंबा और 44 मीटर रकबा पर 0.045 हेक्टेयर पर राजेश अग्रवाल का अवैध कब्जा पाया गया। तहसीलदार पुसौर ने भी अपने जांच प्रतिवेदन में इस कब्जे की पुष्टि करते हुए अग्रिम कार्रवाई का पत्र जारी किया।

वेदमती पटेल ने कहा कि राजेश अपने रसूख का बेजा इस्तेमाल कर रहा है। राजेश अग्रवाल ने ग्राम लोहरर्सिंग स्थित अपनी  निजी हक की जमीन का फर्जी तरीके से डायवर्सन कराया गया था जिस पर सक्षम न्यायालय ने कार्रवाई की अनुशंसा की है। इस मामले के अपने बचाव के लिए राजेश अग्रवाल बिजली के खंभों को बिना अनुमति के किसान के खेतों में लगा रहा है। आए दिन बाद विवाद की स्थिति निर्मित करने वाले राजेश पर कठोर कार्रवाई करने का अनुरोध बेदमती पटेल ने किया है।


अन्य पोस्ट