रायगढ़
पुलिस जनचौपाल: महिलाओं को दी ठगी से बचाव की जानकारी
06-Jan-2024 4:50 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 जनवरी। जिले में पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खरसिया प्रभात पटेल के निर्देशन पर थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक राकेश मिश्रा व उनके स्टाफ द्वारा ग्राम कुनकुनी में पुलिस जन चौपाल लगाया गया। चौपाल में महिलाओं को अभिव्यक्ति मोबाइल ऐप के संबंध में जानकारी दी गई जिसमें घरेलू हिंसा, छेडख़ानी जैसी शिकायतें अभिव्यक्ति ऐप के जरिए थाने जाये बगैर पुलिस को दी जा सकती है।
चौपाल में महिलाओं को गांव में फेरीवाले, सोना-चांदी चमकाने के नाम पर घूमने वालों से सावधान रहकर पुलिस सहायता या सूचना के लिये थाना प्रभारी खरसिया के मोबाइल नंबर 9479193213 या डॉयल 112 में देने बताया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


