रायगढ़

भगोरा में रासेयो का विशेष शिविर शुरू
14-Dec-2023 3:39 PM
भगोरा में रासेयो का विशेष शिविर शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़ , 14 दिसंबर। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय से संबद्ध राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय महाविद्यालय तमनार के शिविर का भव्य शुभारंभ ग्राम भगोरा में 12 दिसंबर को हुआ।

मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजा अर्चना कर ग्राम भगोरा के सरपंच उलसन बड़ा ,पंचों, प्रो कमल यशवंत सिन्हा,  राकेश पटेल व गणमान्य नागरिकों के द्वारा शिविर का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन सत्र में कार्यक्रम अधिकारी कमल यशवंत सिन्हा ने रासेयो विशेष शिविर के उद्देश्यों के विषय में एवं शिविर की गतिविधियों से ग्रामीणों को अवगत कराया।

प्रथम दिवस का विशेष आकर्षण रासेयो जिला संगठक रायगढ़ जिला भोजराम पटेल पटेल व रायगढ़ मानस मंच के कलाकार  उग्रसेन पटेल व नंदकिशोर बिंझवार द्वाराश्रीरामचरित मानस के विशेष संदर्भ में संगीतमय प्रस्तुति रही। भोजराम पटेल ने रामचरितमानस की कथा को आधुनिक संदर्भों से जोड़ते हुए मनोरंजक अंदाज में युवाओं को चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास की शिक्षा दी।  अंत में उन्होंने विशेष शिविर के थीम नशामुक्त समाज के लिए युवा पर आधारित एक प्रेरक गीत प्रस्तुत किया जिसमें ग्रामवासियों को नशा छोडऩे का संदेश दिया गया। ग्राम वासियों ने मानस मंच के कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

प्रथम दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरपंच उलसन बड़ा, घुराऊ राम सारथी, संकुल प्रभारी तोषलाल पटेल शासकीय महाविद्यालय तमनार से प्रो. अजय चैहान, प्रो जयंती सिदार, सरोज मालाकार, गोपाल प्रधान एवं डोलनारायण पटेल मौजूद थे।


अन्य पोस्ट