रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 दिसंबर। औद्योगिक क्षेत्र तमनार से बीती रात अनियंत्रित टेलर के पेड़ में टकरा जाने की घटना में हेल्पर की मौत हो गई है। घटना के बाद पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, तमनार क्षेत्र के डोंगामहुआ कोयला खदान से लगे लिबरा गांव में यह घटना घटित हुई है। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद ट्रेलर चालक और हेल्पर गाड़ी की केबिन में चिपक गए थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची 112 और पुलिस की टीम ने काफी मशक्कत के बाद घायल चालक और हेल्पर को केबिन से निकाली। ग्रामीणों के अनुसार हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे पुलिस ने अस्पताल भेजवाया।
तमनार थाना प्रभारी आशीर्वाद रहटगांवकर ने मृतक हेल्पर का नाम चंदन यादव पिता हरिहर यादव उम्र 27 साल निवासी हेनहे थाना छतरपुर जिला पलामू झारखंड और घायल चालक का नाम संतोष कुमार पिता सुरेश यादव उमर 25 साल निवासी हेनहे थाना छतरपुर जिला पलामू झारखंड होना बताया है। बेहतर उपचार हेतु घायल चालक को मेट्रो हॉस्पिटल रायगढ़ भेज दिया गया है।


