रायगढ़

गैस कटर से कम्प्यूटर दुकान का ताला काटा, 27 लैपटॉप की चोरी
30-Nov-2023 3:37 PM
गैस कटर से कम्प्यूटर दुकान का ताला काटा,  27 लैपटॉप की चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 नवंबर।
मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने शातिरआना अंदाज में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए कम्प्यूटर दुकान से 25 से अधिक लैपटॉप की चोरी कर ली है। घटना की सूचना के बाद कोतरा रोड पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी पतासाजी में जुट गई है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खैरपुर निवासी विकास अग्रवाल का किरोड़ीमल नगर क्षेत्र में यूनिवर्सल कम्प्यूटर्स नामक दुकान हैं। मंगलवार की देर रात तकरीबन डेढ़ बजे अज्ञात चोरों के द्वारा चेहरे पर नकाब लगाकर शातिरआना अंदाज में सबसे पहले दुकान से लगे आसपास के घरों को बाहर से बंद करते हुए गैस कटर का उपयोग करते हुए कम्प्यूटर दुकान का ताला तोड़ते हुए वहां रखे 27 लैपटॉप की चोरी कर ली गई। चोरी सामान की कीमत लगभग ढाई लाख रूपये बताई जा रही है। इस घटना की सूचना दुकान संचालक को सुबह साढ़े 5 बजे लगी जिसके बाद जब वे दुकान पहुंचे तब उसने देखा कि दुकान में डिस्पले में लगा हुआ 27 पुराना लैपटॉप चोरी हो चुका है, जबकि नया लैपटॉप जस का तस था। चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

बहरहाल चोरी की इस घटना की जानकारी मिलते ही कोतरा रोड पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी आधार पर उनकी पतासाजी शुरू कर दी है। 


अन्य पोस्ट