रायगढ़

नेतनागर हत्याकांड का जल्द होगा खुलासा
29-Nov-2023 3:45 PM
नेतनागर हत्याकांड का जल्द होगा खुलासा

महिला-बच्चे की अधजली अवस्था में मिली थी लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 नवंबर।
दो दिन पहले रायगढ़ ओडिशा मार्ग में ग्राम नेतनागर में पैरावट में महिला सहित एक बच्चे की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने दोनों मृतकों की शिनाख्त करते हुए लगभग आरोपियों तक पहुंच गई है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के पश्चात बहुत जल्द पुलिस इस मामले का खुलासा कर सकती है।  

गौरतलब रहे कि जिला मुख्यालय से तकरीबन 15 किमी दूर नेतनागर गांव में 26 नवंबर की रात पैरावट में अचानक आग की लपटें देखकर ग्रामीण उसे बुझाने पहुंचे। इस दौरान उन्हें मौके पर एक महिला और एक मासूम बच्चे का अधजली लाश मिली। गांव के ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी तत्काल जूटमिल थाने में दी, जिसके बाद पुलिस टीम घटना स्थल पहुंच कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले को जांच में ले लिया। पुलिस कप्तान के निर्देश पर हत्या के आरोपियों को दबोचने के लिये तीन टीमों का गठन करके अलग-अलग क्षेत्रों में पतासाजी के लिये भेजा गया था।

जानकारी के मुताबिक इस हत्याकांड मामले में पुलिस को लगभग सफलता मिल चुकी है। आरोपियों के द्वारा फिल्मी अंदाज में हत्या की इस वारदात को कहीं और अंजाम देने के बाद पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया था। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक आरोपी ने अवैध संबंध के चलते महिला और बच्चे की हत्या कर शव जलाने का प्रयास किया था। इस संवेदनशील मामले में पुलिस मृतकों की तथा आरोपियों की शिनाख्ती की करीब पहुंच चुकी है और जल्द ही मामले का खुलासा हो सकता है।  


अन्य पोस्ट