रायगढ़

पैसे चोरी के संदेह में पत्नी की हत्या, जंगल में छिपा था आरोपी, बंदी
24-Nov-2023 3:45 PM
पैसे चोरी के संदेह में पत्नी की हत्या,  जंगल में छिपा था आरोपी, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 24 नवंबर।
धरमजयगढ़ पुलिस ने पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपी को गुरुवार की सुबह भोर में ग्राम नकना के जंगल में घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया, जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक बीते 15 नवंबर की शाम ग्राम नकना (डुमरपारा) में महिला की हत्या की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक अमित तिवारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराते हुए अपने स्टाफ के साथ ग्राम नकना पहुंचे, जहां रहने वाली गीता बिरहोर (19) की उसके पति राकेश बिरहोर (19) द्वारा हत्या कर फरार हो जाने की जानकारी मिली। थाना प्रभारी द्वारा मर्ग पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया गया तथा फरार आरोपी राकेश बिरहोर के संबंध में सूचना देने मुखबिर लगा रखे थे। 

घटना के संबंध में 16 नवंबर को ग्राम नकना (डुमरपारा) में रहने वाली ललिता बिरहोर (30) द्वारा थाना धरमजयगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि 15 नवंबर की शाम अपनी भतीजा बहू गीता बिरहोर के साथ घर के बरामदा में बातचीत कर रही थी। उसी समय गीता का पति राकेश बिरहोर बस्ती तरफ से आया और दोनों को उसके मोबाइल और रुपए चोरी किये हो कहकर गाली गलौच करते हुए बरामदे से धकेलते हुए कमरे में ले जाकर बंद कर दिया और डंडा लाकर कमरे में दोनों से मारपीट करने लगा।

गीता उसके पति राकेश को मारपीट करने से मना करने लगी तो राकेश गुस्से से गीता को मारते-पीटते कमरे से बाहर निकाला और वहीं पड़े करच्छूल से गीता के सिर पर मारा। घर परिवारवाले बीच बचाव किये उन्हें भी गाली गलौच मारपीट किया। राकेश के बेतहाशा मारपीट से गीता की मौत हो गई जिसके बाद राकेश घर से निकलकर जंगल की ओर भाग गया। रिपोर्टकर्ता ने बताया कि घटना के दिन राकेश बिरहोर सुबह से उसके मोबाइल के कवर में रखे करीब 400- 500 को घरवाले चुराए है कि शंका कर सभी से झगड़ा विवाद कर रहा था।

आरोपी पर थाना धरजयगढ़ में हत्या का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। फरार आरोपी के संबंध में थाना प्रभारी धरमजयगढ़ को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी राकेश बिरहोर छिपकर गांव आता है जिस पर थाना प्रभारी द्वारा आज सुबह भोर में अपने स्टाफ के साथ ग्राम नकना में कैंप कर आरोपी के जंगल में छिपे होने की जानकारी पर पुलिस पार्टी ग्राम नकना जंगल में दबिश देकर आरोपी राकेश बिरहोर पिता स्व. महेश बिरहोर 19 साल निवासी ग्राम नकना (डुमरपारा) थाना धरमजयगढ़ को हिरासत में लिया गया जिससे पूछताछ पश्चात हत्या में प्रयुक्त डंडा एवं घटना समय पहले कपड़े की बरामदगी कर जप्ती किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।  


अन्य पोस्ट