रायगढ़

चुनाव प्रचार थमा, सभा रैलियों पर लगा विराम
16-Nov-2023 3:39 PM
चुनाव प्रचार थमा, सभा रैलियों पर लगा विराम

अब घर-घर जन संपर्क व जोड़-तोड़ में जुटे प्रत्याशी

रायगढ़, 16 नवंबर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार बुधवार शाम पांच बजे थम गया और रैलियों व सभा पर प्रतिबंध लगने से पहले रायगढ़ में दलीय व निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपनी पूरी शक्ति झोंककर रैली निकालकर माहौल बनाने का प्रयास किया।

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शहर में दलीय व निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपनी पूरी शक्ति झोंक दी और कांगे्रस भाजपा सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी शहर में रैली निकालकर जनता को लुभाने का तथा अपने-अपने पक्ष में माहौल बनाने का हर संभव प्रयास किया। शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थमने के बाद अब कल से ये प्रत्याशी घर-घर जन संपर्क में जुट जाएंगे वहीं दलीय व निर्दलीय प्रत्याशियों के समर्थक जन संपर्क के साथ-साथ चुनावी प्रलोभन सामग्री का जुगाड करने और उसे वोट के रूप में बदलने वोटर तक पहुंचाने के लिये जोड़तोड़ की रणनीति बनाने में जुट गए हैं।

हालांकि इस बार पुलिस और प्रशासन की लगातार सक्रियता के कारण पिछले कुछ दिनों के दौरान चुनाव प्रचार के लिये आने वाले सामग्री तथा नगदी रकम पर लगातार कार्रवाई हुई है। लेकिन इसके बावजूद ऐसा माना जा रहा है कि प्रत्याशियों के समर्थकों और करीबियों के पास वोटरों को लुभाने के लिये सामान की किश्त और नगदी नियत जगह पहुंच गई है। देखना यह है कि कत्ल की रात में इस चुनाव सामग्री का किस तरह से उपयोग होता है और पुलिस प्रशासन इन्हें रोकने में किस हद तक कामयाब हो पाती है।  


अन्य पोस्ट