रायगढ़

रायगढ़, 15 नवंबर। हर साल के भांति इस साल भी शहर के सुभाष नगर बंगाली कॉलोनी में सार्वजनिक काली पूजन समिति के द्वारा काली पूजा किया जा रहा है, जिसमें समाज के लोगों के द्वारा चार दिनों तक मां काली की पूजा पाठ का आयोजन किया जाएगा और पांचवे दिन विसर्जन किया जाएगा। इस पूजा में शहरवासी बडी संख्या में शामिल हो रहे हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष मुकेश मजूमदार ने बताया कि दीपावली की रात से ही चक्रधरनगर बंगाली कॉलोनी में मां काली मंदिर में पूजा अर्चना की गई। देर रात सामाज व अन्य लोगों ने पूजा में शामिल हुए। मां काली पूजा के दौरान भंडारे का आयोजन किया जाएगा। काली पूजा समिति के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष तकरीबन 15 दिन पहले से ही पूजा की पूरी तैयारी कर ली थी। मंदिर परिसर में एक से बढक़र एक फूलों व विद्युत झालरों से सजाया गया है। चार दिनों तक सुबह-शाम आरती के साथ भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
समित के अध्यक्ष मुकेश मजूमदार ने यह भी बताया कि पूजा के लिए विशेष महाराज कोलकाता से बुलाया गया है। चार दिनों तक भव्य आरती होगी। अंतिम दिन हवन व महाभंडारे का आयोजन होगा। जिसके बाद मां को अंतिम विदाई दी जाएगी। चार दिनों तक चलने वाले काली पूजा को सफल बनाने में समिति के मुकेश मजुमदार,सुबेंदू हलदर, रंजीत घटक, आदि ने भागीदारी निभाई है।