रायगढ़

सुनीति राठिया का जनसंपर्क
11-Nov-2023 3:07 PM
सुनीति राठिया का जनसंपर्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़़, 11 नवंबर।
भाजपा प्रत्याशी सुनीति राठिया लगातार अपने जनसंपर्क में जोर सोर से लगी हुई है और मोदी की गारंटी को लेकर प्रत्येक घोषणाओं को घर घर तक पहुंचने में लगी हुए है।

इस बार भाजपा घोषणा पत्र की जगह मोदी की गारंटी के नाम से अपने वादे जनता तक रखी है, और भाजपा पूर्ण रूप से मोदी की पर आश्वस्त नजर आ रही है। इसी कड़ी में सुनीति राठिया अपने हर आम सभाओं में मोदी की गारंटी का जिक्र कर रही है उनका कहना है की गांव गांव में मोदी जी के गारंटी को लेकर उत्साह नजर आरहा है। मुझे भी गर्व है कि मैं भी एक महिला हूं और महिलाओं के लिए इतनी लाभकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक महिला को दिला पाऊं।


अन्य पोस्ट