रायगढ़

बीमारी से त्रस्त शिक्षक ने लंबित 4 महीने के वेतन भुगतान की लगाई गुहार
09-Nov-2023 3:04 PM
बीमारी से त्रस्त शिक्षक ने लंबित 4 महीने के वेतन भुगतान की लगाई गुहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 नवंबर।
त्यौहारों का महीना चल रहा हो और ऐसे में यदि 4 महीने से कर्मचारियों को वेतन न मिला हो तथा बीमारी भी सिर चढक़र बोल रही हो तब ऐसे में उसे कर्मचारियों की हालत क्या हो सकती है इसका अंदाजा लगाना बहुत कठिन नहीं है, परंतु दुर्भाग्य कि वेतन आहरणकर्ता अधिकारी संवेदनहीनता की पराकाष्ठा पार कर अपने ही अधीनस्थ शिक्षकों के प्रति निष्ठुर बने हुए हैं।

बीमारी से त्रस्त सहायक शिक्षक को विगत चार माह से वेतन अप्राप्त होने के कारण उसकी स्थिति खस्ता हाल हो चुकी है। सहायक शिक्षक फूल सिंह पैकरा अपने वेतन के लिए शिक्षा अधिकारी पेंड्रा के कार्यालय चक्कर काट रहा है। सहायक शिक्षक ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी पेंड्रा को आवेदन देकर लंबित चार माह का वेतन भुगतान करने की गुहार लगाई है। इस संबंध में पेंड्रा के विकासखंड शिक्षा अधिकारी को लंबित चार महीने के वेतन भुगतान करने की मांग करते हुए पीडि़त फूलचंद पैकरा सशि एलबी प्राथमिक शाला घाटबहरा ने बताया कि मैं 4 जुलाई से 1 अक्टूबर तब बीमारी से ग्रस्त होने के कारण मेडिकल अवकाश में रहा था तथा स्वास्थ्य लाभ होने पर चार अक्टूबर 2023 से निमित्त अपने कर्तव्य पर कार्य कर रहा हूँ परंतु कार्यभार ग्रहण करने के 1 महीने बाद भी मेरे लंबित 4 महीने के वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है। जिससे मुझे भयंकर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है जब कि पीडि़त शिक्षक द्वारा आवकाश संबंधी पूरा दस्तावेज नियमानुसार कार्यालय में जमा किया हूँ। सहायक शिक्षक फूल सिंह पर ने गुहार लगाई है कि मेरे आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है मेरा ईलाज चल रहा है, जिसके लिए धन राशि की आवश्यकता विशेष रूप से है, विगत चार माह से वेतन प्राप्त नहीं होने के कारण मैं बहुत मानसिक रूप से परेशान हूँ इसलिए मुझे शीघ्र अतिशीघ्र मेरे पूर्व माह के वेतन को जमा कराने की कृपा करेंगे। जिससे की मैं अपने चिकित्सकीय व्यय की प्रति पूर्ति कर सकूं। 

सहायक शिक्षक फूल सिंह पैकरा ने अपने इस बदहाली की जानकारी जिला कलेक्टर गौरेला पेंड्रा मरवाही प्रियंका ऋषि महोबिया जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश शास्त्री तथा अनविभागीय अधिकारी राजस्व गौरेला को भी दी है।


अन्य पोस्ट