रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 8 नवंबर। सरगुजा संभाग के दौरे से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ देर तक रायगढ़ के एक निजी कंपनी द्वारा संचालित हवाई अड्डे पर कुछ देर रूके और वहां रायगढ़ विधानसभा के प्रत्याशी ओपी चौधरी से रायगढ़ विधानसभा में चुनाव प्रचार व उनकी तैयारियों को लेकर चर्चा की।
इस मुलाकात को लेकर ओपी चौधरी ने एक यादगार मुलाकात बताते हुए कहा कि चुनावी दौरे में नरेन्द्र मोदी का स्वाभाविक दौरा था। मोदी जी हमारे सबसे बड़े नेता हैं हमारे गार्जियन हैं। उनसे आशीर्वाद हो मिलता है उससे हरेक की उर्जा हजार गुना नहीं लाख गुना हो जाता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने आना उनसे बात करना अपने आप में बहुत बड़ा मोटिवेशन है। बहुत बड़े प्रेरणा के पूंज हैं और एक दैवीय शक्ति उनके आसपास स्पष्ट रूप से दिखाई देती है।
नरेन्द्र मोदी से मिलकर हमारे सभी लोग अत्यंत उर्जा का एहसास किये और पूरे प्रदेश में परिवर्तन के संकल्प को दोहरायेंगे। अमित शाह जी रायगढ़ आ रहे हैं, उससे भी हमारी उर्जा हजार गुना बढ़ जाएगी। अमित शाह जम्मू कश्मीर से 370 हटाने वाले व्यक्ति हैं। वो व्यक्ति अगर रायगढ़ आते हैं तो हर एक व्यक्ति के मन में अलग उर्जा आती है।
रायगढ़ की जनता और पार्टी के कार्यकर्ता अमित शाह से मिलने उन्हें सुनने बेताब है। कल एक रोड शो का आयोजन हो रहा है, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं ऊर्जा मिलेगी।