रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 नवंबर। दीपावली के दौरान जुआ खेलने वालों पर पुलिस विशेष निगाह रख रही है। अधिकांश जुआ सुनसान इलाकों में होते हैं, जहां जुआ खेलने के दौरान विवाद, मारपीट अपराधिक घटनाओं की आशंका बनी रहती है जिसे लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश गए हैं कि किसी भी इलाके में जुआ की सूचना पर तत्काल छापेमारी कर किया जावे। ऐसे में थाना प्रभारीगण मुखबीर लगाकर सूचनाओं पर कार्रवाई किया जा रहा है।
इसी क्रम में सोमवार की रात्रि थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर को मुखबिर से सूचना मिली कि पंडरीपानी मैदान पर कुछ जुआरियन 52 पत्ती ताश से जुआ खेलने बैठे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी द्वारा थाना चक्रधरनगर द्वारा साइबर सेल के स्टाफ को बुलाकर संयुक्त टीम तैयार कर रेड कार्रवाई के लिए रवाना किया गया।
पुलिस टीम द्वारा मौके पर घेराबंदी कर मौके से 5 जुआरी विरेद्र बंजारे (35), शिव सेठ (35), अजेश झा (27), विशाल मंडल (23), भावेश वर्मा (29) को पकड़ा गया है, कुछ जुआरी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए पकड़े गए। मौके पर जुआरियों और उनके जुआ फड से पुलिस ने कुल 25,500 नगदी और ताश गड्ढी की जब्ती की गई है। जुआरियों पर थाना चक्रधरनगर में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत कार्रवाई किया गया है।