रायगढ़
37 लीटर महुआ शराब संग आरोपी गिरफ्तार
04-Nov-2023 3:54 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 नवंबर। पुलिस की शराब रेड कार्रवाई में 37 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस पेट्रोलिंग दौरान चौकी प्रभारी रैरूमाखुर्द उप निरीक्षक ऐनु कुमार देवांगन को बाकारूमा में मुखबिर से सूचना मिली कि बरखापारा निवासी राम राठिया अपने घर आंगन में अवैध रूप से जरकिन एवं बोतलों में रखकर देशी महुआ शराब की बिक्री कर रहा है।
सूचना पर तत्काल रैरूमाखुर्द पुलिस द्वारा रेड कार्रवाई किया गया जिसमें आरोपी राम राठिया पिता सुबेचंद राठिया (39) के कब्जे से जरकिन एवं बोतलों में भरा हुआ 37.250 बल्क लीटर देशी महुआ शराब कीमती 6050 रुपए का बरामद हुआ, अवैध शराब की विधिवत जब्ती का पुलिस चौकी रैरूमाखुर्द थाना धरमजयगढ़ में आरोपी के विरुद्ध 34(2),59(क) के तहत कार्रवाई कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे