रायगढ़
कांग्रेस प्रत्याशी विद्यावती सिदार ने बंजारी मंदिर में पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद
21-Oct-2023 8:15 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 अक्टूबर। आगामी 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान संपन्न कराया जाएगा वहीं दोनों प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा एवं कांग्रेस के प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद चुनावी रण का आगाज हो गया है। लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस ने लैलूंगा विधानसभा से इस बार महिला प्रत्याशी पर भरोसा जताते हुए वर्षों से संघर्षरत एवं पार्टी के लिए समर्पित रही विद्यावती सिदार को मौका दिया। विद्यावती सिदार के विधायक प्रत्याशी बनाए जाने के बाद उन्होंने सर्वप्रथम नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर मां बंजारी एवं गायत्री मंदिर में सैकड़ों समर्थकों के साथ पूजा अर्चना कर माथा टेका एवं आशीर्वाद लिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


