रायगढ़

आदिवासी नेता सुरेंद्र सिदार के बगावती तेवर
20-Oct-2023 7:49 PM
आदिवासी नेता सुरेंद्र सिदार  के बगावती तेवर

लैलूंगा विस में कांग्रेस को हो सकता है नुकसान, निर्दलीय चुनाव लडऩे का एलान, त्रिकोणीय संघर्ष के आसार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 अक्टूबर।
कांग्रेस ने विधानसभा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस बार लैलूंगा से सिटिंग एमएलए चक्रधर सिदार की टिकट काट दी गई है। महिला प्रत्याशी विद्यावती कुंजबिहारी सिदार पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है। इस घोषणा के साथ ही लैलूंगा से कांग्रेस के दावेदार धाखड़ आदिवासी नेता सुरेंद्र सिदार ने निर्दलीय चुनाव लडऩे का एलान कर दिया है। जिसके कारण एक तरफ कांग्रेस विधायक वाले लैलूंगा विधानसभा में कांगे्रस को नुकसान उठाना पड़ सकता है, तो वहीं सुरेन्द्र सिदार के निर्दलीय चुनाव समर में उतरने पर त्रिकोणीय संघर्ष के आसार भी नजर आने लगे हैं।

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता से बात करते हुए सुरेंद सिदार ने यह जानकारी दी। उन्होंने कांग्रेस पर ठगने का आरोप लगाया और कहा कि वह पिछले तीन चुनावों में हर बार टिकट की मांग करते आए हैं लेकिन पार्टी ने उन्हें छला है। सुरेंद्र सिदार ने कहा कि वे अपने कार्यकर्ताओं के संपर्क में है और इस बार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र से भाग्य आजमाएंगे। सुरेंद्र सिदार की इस घोषणा के साथ ही कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी हो जायेगी और लैलूंगा विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला हो जाएगा। 

भाजपा ने पहले से ही पूर्व विधायक सुनीति सत्यानंद राठिया को उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस ने भी महिला प्रत्याशी विद्यावती कुंजबिहारी सिदार को प्रत्याशी बना कर मुकाबला कड़ी कर दी है। ऐसे में देखना यह होगा कि कांग्रेस से गुस्साए सुरेंद्र सिदार को पार्टी मना पाती है या फिर सुरेंद्र चुनावी समर में कूदते है। सुरेंद्र सिदार पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता में से गिने जाते हैं, और वर्तमान कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और लघु वनोपज सहकारी समिति के अध्यक्ष भी हैं।


अन्य पोस्ट