रायगढ़
कांगे्रस की दूसरी सूची जारी, लैलूंगा विधायक चक्रधर का कटा टिकट
19-Oct-2023 2:30 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़ में ओपी व प्रकाश के बीच घमासान तय
रायगढ़, 19 अक्टूबर। कांग्रेस ने बुधवार को अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। लस्ट में 53 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। लिस्ट में रायगढ़, पत्थलगांव, जशपुर, कुनकुरी सहित कई विधायकों को यथावत रखा गया है, वहीं लैलूंगा विधायक की टिकट काट दी गई है। लैलूंगा में जहां चक्रधर सीदार की टिकट काटकर विद्यावती सिदार को टिकट दिया गया है, वहीं बिलाईगढ़ से चंद्रदेव राय की टिकट काटकर कविता लहरे को टिकट दी गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे