रायगढ़
लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड ने किया राशन वितरित
12-Oct-2023 5:21 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायगढ़, 12 अक्टूबर। लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड ने अक्टूबर माह में सेवा सप्ताह के अंतर्गत हंगर रिलीफ प्लान के तहत शाहिद चौक एवं शनि मंदिर के पास गरीब लोगों में राशन का सामान वितरित किया। लायंस क्लब द्वारा चावल, दाल, आलू, शक्कर, तेल एवं अन्य राशन की वस्तुएं करीब पचास परिवारों में वितरित किया गया। इस गतिविधि को सफल बनाने में क्लब की अध्यक्ष लता अग्रवाल, सचिव विनीता अग्रवाल, अनु गोयल, चरणजीत घई, सरिता अग्रवाल, चंपा अग्रवाल, डिंपल टुटेजा का विशेष योगदान रहा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे