रायगढ़

आरोप लगाने वाले ग्रामीण ने सार्वजनिक रुप से मांगी माफी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 अक्टूबर। कुछ दिनों पूर्व ग्राम नंदेली निवासी इंदल सिंह पटेल द्वारा सोशल मीडिया पर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल पर बेबुनियाद आरोप लगाते हुए एक वीडियो वायरल किया गया था जिसकी सच्चाई सामने आने के बाद इंदल सिंह पटेल ने उमेश पटेल पर लगाए गए इल्जाम को बेबुनियाद और निराधार बताते हुए अपनी गलती मानते हुए और सार्वजनिक रूप से माफी मांगी।
अपने माफीनामा में इंदल सिंह पटेल ने कहा कि अभी कुछ दिन पूर्व मेरे द्वारा सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल की गई थी जिसमें मंत्री उमेश पटेल, विधायक परिवार द्वारा हमारा 20 एकड़ जमीन को घर बैठे चुरा लिए जाने की बात की गई थी और उस जमीन की खोज में मेरे द्वारा खरसिया विधान सभा में खड़े होने की बात के अलावा और भी कई आधारहीन बातें कहीं गई थी, जो कि बिल्कुल असत्य एवं निराधार है।
भूलवश मेरे द्वारा गलत जानकारी प्रसारित कर दिया गया था। उस कथित जमीन लिए जाने का कोई कानूनी प्रमाण भी नहीं है और मेरे अन्य कथन भी निराधार है। उक्त संबंध में मैं उमेश पटेल और उनके परिवार से सार्वजनिक रूप से माफी मांगता हूँ। इस संबंध में मेरे द्वारा भविष्य में न तो किसी को बोला जाएगा और न ही किसी प्रकार से दावा किया जाएगा। मैं उमेश पटेल के परिवार को मेरे द्वारा किये गए उक्त कृत्य के लिए पुन: माफी मांगता हूँ।