रायगढ़

सडक़ दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
07-Oct-2023 3:15 PM
सडक़ दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 अक्टूबर।
सडक़ दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई वहीं एक अन्य को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बाकारूमा निवासी शुक्रवार की शाम तकरीबन 5 से 6 के बीच अपने गांव से लैलूंगा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान बाईक सवार युवक अपने वाहन पर नियंत्रण नही रख सके और फिर उनकी तेज रफ्तार दुपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे बाईक सवार दोनों युवकों को डायल 112 की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया जहां पहले युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई वहीं दूसरे युवक की स्थित भी गंभीर बनी हुई है। दूसरे युवक के बेहोश होने की वजह से दोनों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। बहरहाल लैलूंगा पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर दोनों युवकों की शिनाख्त के गांव के ग्रामीणों से संपर्क कर रही है।
 


अन्य पोस्ट