रायगढ़

रायगढ़, 7 अक्टूबर। रायगढ़ जिला मुख्यालय में गुरूवार की दोपहर बार-बार पेशी जाने से तंग आकर एक युवक ने जहर सेवन कर लिया। जिसे परिजनों ने गंभीर हालत में मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया जहां बीती रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कोतवाली सिटी थाना क्षेत्र के ढिमरापुर क्षेत्र में रहने वाला युवक विनय सिंह 24 साल बीते कुछ सालों से श्याम पेट्रोल पंप में काम करते आ रहा था। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक विनय का मोहल्ले में रहने वाले कुछ लोगों के साथ झगड़ा हो गया था। जिससे वह पिछले 7 महीनों से पेशी जा रहा था जिस वजह से वह पूरी तरह परेशान हो चुका है। सामने पक्ष को नोटिस मिलने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं दिये जाने की वजह से विनय ही पेशी जाकर परेशान हो चुका था, जिसकी वजह से उसने गुरूवार की दोपहर तकरीबन साढ़े 3 बजे आत्मघाती कदम उठाते हुए जहर सेवन कर लिया।परिजनों को जैसी ही इस घटना की जानकारी मिली उन्होंने उसे मेडिकल कालेज अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया जहां रात करीब 8 बजे विनय की उपचार के दौरान मौत हो गई। जहर सेवन से युवक की मौत के बाद पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।