रायगढ़

केंद्रीय विद्यालय में निकला सांप, हडक़ंप
05-Oct-2023 6:02 PM
केंद्रीय विद्यालय में निकला सांप, हडक़ंप

सर्प रक्षक समिति ने पकड़ जंगल में छोड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 अक्टूबर।
रायगढ़ केंद्रीय विद्यालय में बुधवार की सुबह उस वक्त हडक़ंप मच गया, जब प्राचार्य कक्ष में सांप दिखा। बाद में सर्प रक्षक समिति नेे सांप को सुरक्षित पकडक़र जंगल में छोड़ा।

सुबह करीब दो फीट लंबा एक नाग सांप विद्यालय में आ घुसा। प्राचार्य के ऑफिस बोर्ड पर बैठे सांप पर नजर पड़ते ही तत्काल इसकी सूचना सर्प रक्षक समिति रायगढ़ को दी गई। 

सूचना पाते ही रेस्क्यूवर उपाध्यक्ष जय नारायण खर्रा विद्यालय पहुंचे और सफलता पूर्वक सांप का रेस्क्यू किया। जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। 

गौरतलब है कि पहले लोग सांपों को देखते ही या तो उन्हे मार देते थे या फिर उसे भागने का प्रयास करते थे लेकिन सर्प रक्षक समिति की सक्रियता और तत्परता की वजह से आज लोग अपने घरों, दफ्तरों में सांप देखते ही इसकी सूचना रेस्क्यू टीम को देने लगे हैं जिससे इंसान और जीव दोनों की ही सुरक्षा हो जाती है। 

इस संबंध में केंद्रीय विद्यालय रायगढ़ के प्रिंसिपल संतोष कुमार चैनी ने सर्प रक्षक समिति को धन्यवाद देते हुए बताया कि कई बार विद्यालय में सांप निकल आते हैं, लेकिन रेस्क्यू टीम की तत्परता और सक्रियता की वजह से उन्हें भयभीत नहीं होना पड़ता क्योंकि एक कॉल पर रेस्क्यू टीम के सदस्य हाजिर हो जाते हैं।  


अन्य पोस्ट