रायगढ़

12 घंटे बाद मिली नदी में बही कार, एक लाश बरामद
04-Oct-2023 2:10 PM
12 घंटे बाद मिली नदी में बही कार, एक लाश बरामद

कार से कूदकर जान बचाने वाली महिला की तलाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 अक्टूबर।
रायगढ़ जिले में मंगलवार की शाम केलो नदी में बही कार को गोताखोरों की टीम ने 12 घंटे बाद आज सुबह ढूंढ निकाला। कार के अंदर एक शव भी बरामद हुआ, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए, कार से कूदकर जान बचाने वाली महिला की पतासाजी की जा रही है।

रायगढ़ जिले में पिछले तीन दिनों से रूक-रूककर हो रही तेज बारिश के चलते केलो नदी भी उफान पर है और चक्रपथ में पानी भर गया है। मंगलवार की शाम करीब 7 बजे कार में सवार कुछ लोग पानी से भरे चक्रपथ-मरीन ड्राईव रोड को पार करते समय बाढ़ के पानी में फंस गए और देखते ही देखते कार पानी में फंसकर बहने लगी। 

इस दौरान कार के पीछे बैठी एक महिला ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई, जबकि कार में सवार अन्य लोग कार में ही फंसे हुए थे और कार में पानी भर जाने से वह नदी में ही पूरी तरह से डूब गई थी।

इस घटना के बाद एसडीआरएफ, नगर सेना, चक्रधर नगर पुलिस के अलावा शहर के सामाजिक संस्था के लोग रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिये कार की पतासाजी में जुटे हुए थे। इसी बीच बुधवार की सुबह केलो नदी का जलस्तर कम होते ही सुबह 8 बजे के करीब नदी में डूबा कार क्रमांक सी जी 13 ए डब्ल्यू 2527 मिला। उक्त कार में एक शव भी बरामद हुआ है जिसकी पहचान शहर के कलर पल्स संचालक नटवर अग्रवाल के रूप में कई गई है। चक्रधर नगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कार से कूदकर जान बचाने वाली महिला की पतासाजी की जा रही है। ताकि इस घटना के संबंध में और अधिक जानकारी मिल सके। महिला को बचाने वाले व्यक्ति की अनुसार महिला की उम्र करीब 28 साल के करीब है और वह घटना के बाद से लापता हो गई है।

इस संबंध में चक्रधर नगर थाना प्रभारी ने बताया कि एक लोकल गाड़ी नदी में मिली है जिसमें एक शव बरामद हुआ है। जिसकी शिनाख्ती के लिये परिजन मौके पर पहुंचे हुए हैं। महिला के संबंध में उन्होंने कहा कि महिला कौन है, और आखिर वह कहां गायब हो गई, पुलिस पतासाजी कर रही है।
 

 


अन्य पोस्ट