रायगढ़

अंडर 19 क्रिकेट का ट्रायल, जिले की टीम घोषित
12-Sep-2023 9:52 PM
अंडर 19 क्रिकेट का ट्रायल, जिले की टीम घोषित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 12 सितंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के निर्देश पर जिला क्रिकेट संघ रायगढ़ के द्वारा अंडर 19 का ट्रायल रायगढ़ स्टेडियम में लिया गया। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि चयनकर्ता पंकज बोहिदार एवं अभिषेक गुप्ता के द्वारा काफी संख्या में पहुंचे हुए युवा खिलाडिय़ों का फिटनेस के पश्चात बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी के आधार पर ट्रायल लिया गया। जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों का चयन किया जाकर अंडर 19 की टीम तैयार की गई।

अंडर 19 की टीम इस प्रकार है

उत्कर्ष दुबे, फैजान हुसैन, भावेश आचार्या, आयुष भगत, विकास यादव, क्रिशन सोनी, नमन वलेचा, दैविक अग्रवाल, शुभम पांडे, प्रसिद्ध पांडे, अंकित बंजारे, विधान यादव, अंशुल सिंह, अर्पण गुप्ता, अनुग्रह नारायण, फैजान रजा, आयुष, वसीम अहमद, अर्थव मंडल, शिव नारायण, आलोक टांडे, महेश निराला, ईशान अरोरा, आमिर रजा, महेश यादव, हर्ष यादव, दिपेश पासवान, जॉलसन,आशीष कोरी, सक्षम चौबे, निखील पटेल, नितीश साहू है।

इन सभी खिलाडिय़ों के चयन पर अध्यक्ष संतोष पाण्डेय सचिव रामचन्द्र शर्मा, किशोर पटनायक, पंकज बोहिदार, संतोष मिश्रा, महेश्वर मिश्रा, जफर उल्लाह सिद्धीकी, वरिष्ठ अम्पायर विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा, जिला स्तरीय अम्पायर महेश दधीचि, चंद्रेश यादव, मलय आईच, आदित्य शर्मा, कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा, महेन्द्र साव, राजा गोरख, अभिषेक गुप्ता, शानू भयानी, हिमांशु चावड़ा आदि ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए आने वाले मैचों हेतु शुभकामनाएं दी है।

मिलेगी विशेष कोचिंग

जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि बीसीसीआई के अनुसार सीएससीएस के द्वारा जानकारी दी गई है कि अंडर 19 क्रिकेट का सत्र आने वाले माह में होना संभावित है। इसलिए अगले सप्ताह में जिला क्रिकेट संघ द्वारा फिटनेस कैंप लगाकर अभ्यास करवाया जाएगा। इसी दौरान आपस में टीम बनाकर एवं बाहर की टीमों से भी मैच खिलवाया जाएगा।


अन्य पोस्ट