रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 सितंबर। रविवार देर रात शराब के नशे चूर मेडिकल कॉलेज में तैनात आधा दर्जन गार्डों द्वारा मेडिकल कॉलेज में डिलीवरी के लिए आए मरीज के परिजनों से गाली-गलौज कर जमकर लाठियां बरसाई गई जिसकी वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो गई। मारपीट से पीडि़त परिजनों ने आधी रात चक्रधर नगर थाने में शिकायत दर्ज की तथा पुलिस के द्वारा पीडि़तों का मुलायाजा भी जा भी कराया गया लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी इस बीच सोमवार दोपहर 12 बजे के आसपास सोशल मीडिया में मारपीट की वीडियो वायरल होने लगी।
जानकारी के मुताबिक पीडि़त मरीज की परिजनों का नाम हरदीप, अजय और अन्य के साथ घटित होना बताया जा रहा वहीं रात करीब डेढ़ से 2 बजे के बीच की बताई जा रही है। वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर अन्य पीडि़तों ने भी अस्पताल में तैनात गार्ड्स के ऊपर काफी कुछ सवाल उठाते हुए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है जिसमें कुछ ने उन पर अभर्द्रता का आरोप लगाया है तथा कुछ लोगों ने उन्हें शराब पीकर मरीज के परिजनों से हुज्जाजबाजी करना बताया है तथा सोशल मीडिया एक्टिविस्ट उन्हें बाहरी प्रांत का भी बता रहे हैं। जो हमेशा आम लोगों से गुंडागर्दी करते रहते हैं।
वायरल वीडियो पर लोग तेजी से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और करने वाले गार्ड एजेंसी को वहां से तत्काल हटाने की मांग उठ रही है। इस बीच इस मामले में देर शाम को एक नया मोड़ आ गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मारपीट के वायरल वीडियो में जो पीडि़त पक्ष हैं पक्ष तथा मेडिकल कॉलेज में तैनात सुरक्षा गार्ड्स के बीच आपसी समझौता होना बताया जा रहा है? ऐसे में लाठियां बरसाने के मामले पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं क्या मरीज के पीडि़त परिजनों पर कोई दबाव या प्रलोभन देकर मामले की लीपापोती तो नहीं की गई? घटना के तुरंत बाद एफआईआर दर्ज ना होना पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान है?
बहरहाल सोशल मीडिया पर इस घटना की वीडियो वायरल हो रही है तथा वीडियो देखकर लोग आक्रोशित नजर आ रहे हैं भले ही मेडिकल कॉलेज के इस मामले में आपसी समझौता हो गया हो? ऐसी घटनाओं का शहर में घटित होना समाज के लिए घातक है।


