रायगढ़

चलती ट्रेन में प्रसव पीड़ा, रेलवे स्टेशन रायगढ़ में कराया सुरक्षित प्रसव
10-Sep-2023 6:31 PM
चलती ट्रेन में प्रसव पीड़ा, रेलवे स्टेशन रायगढ़ में कराया सुरक्षित प्रसव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 सितंबर।
चलती एक्सप्रेस ट्रेन में गर्भवती को प्रसव पीड़ा उठने के बाद रायगढ़ रेलवे स्टेशन में उतारकर उसका सुरक्षित प्रसव कराया गया।  

8 सितम्बर को मुख्य स्टेशन प्रबंधक रायगढ़ को सूचना दी गई कि गाड़ी संख्या- 12809 सीएसएमटी-हावड़ा मेल के एस-1 कोच के सीट नं 17 में सीएसएमटी से हावड़ा तक की यात्रा कर रही महिला रेल यात्री हसीना खातून को प्रसव पीड़ा हो रही है। उन्हें तत्काल सहायता की आवश्यकता है।

ड्यूटी पर उपस्थित मुख्य स्टेशन प्रबंधक रायगढ़ को खबर मिलते ही उन्होंने इसकी सूचना तुरंत रेलवे हेल्थ यूनिट रायगढ़, स्वास्थ्य निरीक्षक, टिकट चेकिंग स्टॉफ एवं सफाई कर्मियों को दी। रेलवे हेल्थ यूनिट से डॉ. पीयूष प्रियदर्शन, फार्मासिस्ट प्रीति सिंह और अटेंडेंट उत्तम जाटव सहित स्टाफ के साथ तुरंत स्टेशन पर पहुंचे। रायगढ़ स्टेशन में रात 22.10 बजे गाड़ी के रुकते ही महिला यात्री को तत्काल सहायता पहुंचाते हुये सफलतापूर्वक रायगढ़ स्टेशन में प्रसव कराया गया द्य जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ थे। रेलवे मेडिकल टीम द्वारा प्रारंभिक जाँच के बाद जच्चा और बच्चा दोनों को पास के रायगढ़ मेडिकल कालेज में अग्रिम जाँच हेतु एम्बुलेंस से आरपीएफ के सहायता से भेजा गया।

महिला यात्री के सहयात्री एस के मीनारुल ने रेलवे प्रशासन द्वारा कराई गई इस तत्काल सहायता के लिए रेल प्रशासन का आभार प्रकट किया गया।


अन्य पोस्ट