रायगढ़

घर के बाहर टहल रहे बुजुर्ग को पिकअप ने कुचला, मौत
05-Sep-2023 5:08 PM
घर के बाहर टहल रहे बुजुर्ग को पिकअप ने कुचला, मौत

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायगढ़, 5 सितंबर।
घर के बाहर टहल रहे एक बुजुर्ग को एक पिकअप चालक ने तेज एवं लापरवाही चलाते हुए जोरदार ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में घटना स्थल पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई। मामला सारंगढ़ थाना क्षेत्र का है।


जानकारी के अनुसार सारंगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मालदा निवासी दयाराम सिदार 64 साल अपने ही घर के बाहर टहल रहा था। इसी दौरान एक पिकअप चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बुजुर्ग को जोरदार ठोकर मार दी। परिजनों के द्वारा बुजुर्ग को आनन-फानन में अपेक्स अस्पताल ले जाया जा रहा था रहा था जहां रास्ते में ही बुजुर्ग की मौत हो गई।


बहरहाल सारंगढ़ पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिये परिजनों के सुपुर्द करते हुए आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।  


अन्य पोस्ट