रायगढ़

कन्या महाविद्यालय के अधूरे भवन को सुधारने की मांग
30-Aug-2023 6:20 PM
कन्या महाविद्यालय के अधूरे भवन को सुधारने की मांग

   अभाविप ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 अगस्त।
मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शहर में एकमात्र कन्या महाविद्यालय में भवन की व्यापक समस्या को लेकर कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर ज्ञापन सौंपा गया।

सौंपे गए ज्ञापन में अभाविप ने कॉलेज भवन के अधूरे निर्माण से होने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा है कि लंबे समय से कॉलेज भवन का निर्माण अधूरा है लिहाजा यहां पढऩे वाले छात्र हॉस्टल की कक्षा में बैठने को मजबूर हैं जिससे ना केवल छात्रों बल्कि उनके साथ साथ शिक्षकों को भी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए छात्र हित में इस भवन का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए।

ज्ञापन सौंपने वालों में अभाविप की नगर सहमंत्री प्रिया गुप्ता के नेतत्व में ज्ञापन सौंपा गया जिसमें नीलकंठ साहू, सौरभ नामदेव , रोशन महंत, लवली मिश्रा, रेशम चौधरी, संतोष केसरी, सत्यम, दीप, मोहित जाटवर, अजय आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट