रायगढ़

31 लाख से बनेगा मोटरस्टैंड, 16 माह से वेतन नहीं, कर्मी कर रहे प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 अगस्त। कर्मचारियों को 16 माह से वेतन ना दे पाने वाले केआईटी प्रशासन का नया कारनामा सामने आया है। केआईटी का पुराना विवादित हास्टल ढहाकर मोटर स्टैंड बनाने का काम चालू हो गया है, जिसकी अनुमानित लागत 31 लाख है काम पीडब्लूडी द्वारा किया जा रहा है।
गौर करने वाली बात यह है कि पैसा सीएसआर मद से स्वीकृत हुआ है प्रस्ताव निदेशक के आईटी द्वारा दिया गया है। इस खबर के बाद कर्मचारियों और छात्रों में रोष और भी बढ़ गया है। उनका कहना है कि 31 लाख से मोटर स्टैंड बनाने का कोई औचित्य नहीं है उसके स्थान पर उक्त राशि से छात्रों के लिए लैब बनाया जाए और वैसे भी पुराने हास्टल भवन को तोड़े जाने के संबंध में गवर्निंग बॉडी से किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई है, क्योंकि गत 2 वर्षों से कोई मीटिंग नहीं हुई है।
कर्मचारियों ने कहा कि इस विवादित हॉस्टल के विवाद समझौते में बच्चों की फीस से 80 लाख का भुगतान किया गया था और आज उसे ढहाने में 31 लाख खर्च कर मोटर स्टैंड बनाया जा रहा है।
सुबह जैसे ही हड़ताली कर्मचारी हड़ताल स्थल पर पहुंचे भवन को तोड़ते देख रोश में आ गए और स्थल पर पहुंच कर नारा लगा कर विरोध प्रदर्शन किया हालांकि सरकारी काम को रोका नहीं गया पर तुरंत निदेशक एवं कलेक्टर को पत्र लिख कर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किए।