रायगढ़

युवती से छेडख़ानी, 2 गिरफ्तार
27-Aug-2023 6:58 PM
युवती से छेडख़ानी, 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 अगस्त।
पी.डी. कालेज के गेट के पास युवती के साथ छेडख़ानी करने के मामले में पीडि़ता की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने युवती से छेडख़ानी मामले में शनिवार को ग्राम कुसमुरा के दो आरोपी गजेंद्र नायक उर्फ अजय पिता ओम कुमार नायक उम्र 27 साल, दिलेश्वर राणा उर्फ डिले पिता जीवन लाल राणा उम्र 27 साल दोनों निवासी ग्राम कुसमुरा थाना कोतरारोड़ जिला रायगढ़ को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। 

आरोपियों के विरूद्ध 18 मई को युवती द्वारा थाना कोतवाली में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दोनों युवक उसे आते जाते छेड़ते हैं। युवती ने बताया कि 12 मई को पी.डी. कालेज के गेट के पास गजेन्द्र नायक मोबाइल नंबर मांगा, जिसे नंबर देने से मना की तो गजेन्द्र और डोलेश्वर राणा छेडख़ानी किये। युवती घर में सलाह मशविरा कर आवेदन दी जिस पर छेडख़ानी का अपराध दर्ज किया गया था। अपराध विवेचना दरम्यान फरार आरोपियों को शनिवार को मुखबिर सूचना पर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट