रायगढ़

दो मामलों में 25 लीटर महुआ शराब जब्त
26-Aug-2023 10:37 PM
दो मामलों में 25 लीटर महुआ शराब जब्त

उत्पात मचा रहे 4 पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 26 अगस्त। चक्रधर नगर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में ग्राम झारगुड़ा में 25 लीटर महुआ शराब जब्त किया है, वहीं आईटीआई कॉलोनी में  उत्पात मचा रहे 4 व्यक्तियों पर 151 सीआरपीसी की कार्रवाई की गई।

पुलिस के अनुसार कल शाम ग्राम जामगांव, तिलगा, झारगुडा, भगोरा की ओर रवाना हुई चक्रधरनगर पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर झारगुड़ा में आरोपी सुनील राठिया (19) झारगुड़ा थाना चक्रधरनगर को उसके घर के बॉडी में अवैध बिक्री के लिए रखे हुए 10 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया है।

वहीं झारगुड़ा जंगल में नाबालिग बालक के कब्जे से 15 लीटर अवैध महुआ शराब प्राप्त हुआ है। दोनों पर पृथक पृथक 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

वहीं आईटीआई कॉलोनी अम्बेडकर आवास में दो पक्षों के झगड़ा विवाद की सूचना पर तत्काल मौके पर जाकर चक्रधरनगर पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के चार व्यक्ति कमल पंजवानी (22), रमेश दास महंत (48), नंदू दास महंत (20 ) , कृष्ण यादव (37) सभी निवासी आईटीआई कॉलोनी थाना चक्रधरनगर को हिरासत में लेकर थाना लाया गया।  आरोपियों पर धारा 107, 116(3), 151 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई कर न्यायालय पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट