रायगढ़

कॉलेज से लौटकर युवती ने घर में लगाई फांसी
25-Aug-2023 5:10 PM
कॉलेज से लौटकर युवती  ने घर में लगाई फांसी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 अगस्त।
धरमजयगढ़ के पीपरमार मुहल्ले में एक 18 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना धरमजयगढ़ पुलिस को दी गई है जहां आगे की कार्यवाही जारी है

मृतिका के परिजनों ने बताया कि कमला निषाद पिता रूपसाय निषाद उम्र 18 वर्ष रोज की तरह गुरुवारको भी कॉलेज गई थी और कॉलेज से आने के बाद खाना खाकर मोबाइल देख रही थी, इसी दरमियान मृतिका की मां बैंक चली गई और बैंक से जब वापस घर आई तो देखा कि उसकी लडक़ी की लाश घर के अंदर कमरे में लटक रही है।घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।
 


अन्य पोस्ट