रायगढ़

रायगढ़, 25 अगस्त। एनटीपीसी लारा के प्लांट के अंदर एक श्रमिक की फंदे पर झूलती हुई संदिग्ध लाश मिली है। जिन परिस्थितियों में श्रमिक की लाश मिली है, उसे देखते हुए हत्या की आशंका जताई जा रही है, वहीं परिजनों ने भी हत्या का संदेह जताया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना पुसौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लारा एनटीपीसी प्लांट की है।
गुरुवार की सुबह प्लांट के अंदर एक श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर झूलती हुई लाश मिली है। प्लांट के ही श्रमिकों की नजर उस पर पड़ी। देखते ही देखते वहां श्रमिकों को भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर प्रबंधन के अधिकारी भी वहां पहुंचे और पुसौर पुलिस को सूचना दी गई। घटना की सूचना मिलने पर पुसौर थाना प्रभारी अमले के साथ पहुंचे और मौके का मुआयना कर लाश को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। बताया जाता है कि मृतक दानीराम गुप्ता ग्राम कोड़पाली, पुसौर का रहने वाला था।
वह एनटीपीसी प्लांट में श्रमिक के रूप में कार्य कर रहा था। उसके परिजनों ने घटना को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका जताई है।